Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : +2 MCV में फॉर्म भरने के लिए उमड़ा छात्रों का हुजूम, सोशल डिस्टेंसिंग हुआ फेल

 


【 News Desk | अभिषेक कुमार झा 】:- एक तरफ लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार दिशा-निर्देश जारी किया जा रहा है, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में प्रशासन गश्ती कर रही है ताकि सोशल डिस्टेंस के नियमों का अनुपालन कराया जा सके। वहीं, इसके इतर गिद्धौर स्थित +2 महाराजा चन्द्रचूड़ विद्यामंदिर में इंटरमीडिएट नामांकन व मैट्रिक फॉर्म भरने को लेकर उमड़े अभ्यार्थियों के हुजूम के आगे सोशल डिस्टेंसिंग फेल हो गयी।

बता दें, गिद्धौर सहित जमुई जिले भर में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने के निर्देश दे चुके हैं, बावजूद इसके फॉर्म भरने के लिए बिना मास्क पहने हुए काउंटर पर एक साथ सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी खड़े दिखे। वहीं, कोरोना को लेकर विद्यालय में कर्मियों की पर्याप्त संख्या नहीं होने की वजह से अभ्यार्थियों को फॉर्म में परेशानी उठानी पड़ रही है।

इधर, छात्र-छात्राओं के लगने वाले हुजूम पर विद्यालय प्रबंधन का मौन रहना, संक्रमण बढ़ने का संकेत दे रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ