Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : प्रवासी कामगारों के लिए तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर 26 से

 


Sono News :- प्रवासी कामगारों के लिए तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर आगामी 26 अगस्त से स्थानीय सर्वोदय आश्रम में आयोजित किया जाएगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान व गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत भारत सरकार के कृषि एवं कल्याण मंत्रालय तथा भारत कृषि अनुसंधान परिषद के तत्वाधान में उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम के संचालक कुमार विमलेश व कृषि विज्ञान केंद्र जमुई के वैज्ञानिक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि 26 से 28 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड के 60 प्रवासी कामगारों को कृषि विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा मशरूम उत्पादन से जुड़ी सभी सैद्धांतिक, तकनीकी व व्यवहारिक जानकारी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित प्रवासी कामगार स्वरोजगार के साधन के रूप में मशरूम की खेती कर अपनी आजीविका चलाने में सक्षम होंगे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ