Breaking News

6/recent/ticker-posts

कुडिला गांव में शैक्षणिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 


Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :- भारतीय युवा विकास समिति के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के कुडिला गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्था के ट्रेनर विकास कुमार सिन्हा में छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की जानकारी देते हुए संस्था के तहत चल रहे अनेक संकायों के विषय मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों में नामांकन को लेकर संस्था द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, इच्छुक अभ्यर्थी संस्था से जुड़कर विभिन्न कोर्स संबंधित कॉलेज से कर सकेंगे। 

वहीं, समन्यवयक चन्दन कुमार सिंह ने बताया है कि अब गरीब वर्ग के छात्र-छात्राओं में निशुल्क शिक्षा देने के लिए संस्था प्रतिबद्ध है। बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत कौशल विकास व उच्च शिक्षा के लिए सम्बद्धता प्राप्त संस्थान के सहयोग से अब पैसा पढ़ाई में बाधा नही बन सकेगी। संस्थान के कर्मियों ने बताया है कि भारतीय युवा विकास समिति की शाखा जमुई जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी स्थापित की जाएगी, जिसमें पहला शाखा गिद्धौर में खुलेगा। उक्त जागरूकता अभियान की अध्यक्षता कर रहे उप- प्रमुख ललिता देवी ने इस आयोजन के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मौके पर समाजसेवी विकास रंजन, उप-प्रमुख प्रतिनिधि सत्यनाराण यादव के अलावे दर्जनों छात्र-छात्रा मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ