गिद्धौर : बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

गिद्धौर : बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Gidhaur News : प्रखंड के तारडीह एवं गिद्धौर रेलवे स्टेशन में  बिजली आपूर्ति नहीं रहने से ग्रामीणों ने गंगरा मोड़ के निकट जाम कर दिया। वहीं सड़क जाम में विलायती सिंह, अनंत रजक, बॉबी बर्णवाल, महेश रविदास, रवि कुमार, सहदेव रविदास, पिन्टू कुमार, पंकज कुमार, गौतम दास, शिवसागर नारायण रविदास ,संभु कुमार सहित दर्जनों लोगो ने बताया कि बीते पांच दिनों से तारडीह स्टेशन रोड मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित है, जिसकी सूचना पिछले पांच दिनों से गिद्धौर पॉवर सब स्टेशन में कार्यरत विभाग के कनीय अभियंता को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन आजतक बिजली नही करवाया जा सका है। 

उपभोक्ताओं ने बताया कि बंद पड़े विद्युत व्यवस्था को चालू करने के लिए दस हजार रुपये नजराने के रूप में मांग की गई थी जसके बाद विद्युत व्यवस्था चालू करने की बात कही गयी थी। वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल बल के साथ पहुंचकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं को समझा बुझा एवं कनीय अभियंता से दूरभाष पर बात कर हर हाल में शनिवार को दस बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ व सड़क जाम तुड़वाया जा सका। इस मौके थाना एस आई किशुन राय अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, मनोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सब्बीर अहमद के अलावे पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Post Top Ad -