Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : आंदोलनकारी शिक्षकों द्वारा त्रिस्तरीय रणनीति का खाका तैयार

 



शिक्षक दिवस के दिन सरकारी समारोह का होगा बहिष्कार, काली पट्टी लगाएंगे शिक्षक



Jamui News (Education) :- बिहार सरकार के द्वारा 15 साल बाद चाइनीज सेवाशर्त लागू कर चार लाख शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी किया गया है । इसी को लेकर बिहार सरकार को सभी शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान देने, राज्यकर्मी का दर्जा देने, पुराना सेवाशर्त लागू करने, पेंशन देने सहित सभी 07 सूत्री मांग को 04 सितंबर 2020 तक पूरी करने की चेतावनी दी गई है ।

उक्त बातें बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह (Anand Kaushal Singh) ने कहा। श्री सिंह संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय वर्चुअल बैठक को सम्बोधित कर रहे थे, और मीटिंग का संचालन संघ के जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान कर रहे थे।

इस वर्चुअल मीटिंग में आगामी 5 सितम्बर से प्रारंभ होने वाले राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन को सफल बनाने के लिए त्रिस्तरीय रणनीति का खाका तैयार किया गया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों के द्वारा जिला स्तरीय बैठक में  इस दौरान सरकार के द्वारा चाइनीज सेवाशर्त लागू किए जाने के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया ।   वहिं, जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक अब एनडीए सरकार का शिक्षक विरोधी काला चेहरा देश- दुनियाँ के सामने उजागर करने के लिए 05 सितंबर को अपमान दिवस मनाएंगे और चरणबद्ध आंदोलन करेंगें ।

वहीं, जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि राज्यव्यापी आन्दोलन के प्रथम चरण में शिक्षक दिवस को 04 लाख शिक्षक विद्यालय में मुंह में काली पट्टी बांधकर अपमान दिवस मनाएंगे एवं सरकारी समारोह का बहिष्कार करेंगें। दूसरे चरण में 12 सितंबर 2020 को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय पर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का अर्थी जुलूस निकाला जाएगा। तीसरे चरण में 19 सितंबर 2020 को राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालय में मशाल जुलूस निकालकर एनडीए गठबंधन को वोट नहीं देने का संकल्प लिया जाएगा। 

इधर, वर्चुअल मिटिंग में उपस्थित युगल किशोर यादव, पंकज प्रकाश बच्चन, मुरारी शर्मा, सपन सिंह, रामप्रवेश कुमार, संजीत कुमार, सुनील कुमार, भोला कुमार, प्रमोद कुमार,महेश शर्मा, लखन मंडल, लक्ष्मी यादव, बशिष्ठ यादव, आर्यन वर्णवाल, धनराज कुमार, मुकेश कुमार, कैलाशपति यादव, नंदकिशोर यादव, सुनील दास, मासूम अंसारी, विवेकानंद सिंह, शमीम अख्तर सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनिधि ने बताया कि संघ के उक्त सभी आंदोलनात्मक कार्यक्रम में शिक्षक मास्क लगाकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाग लेंगें ।


Edited by - Abhishek Kr. Jha

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ