गिद्धौर : कुमरडीह महादलित टोले में नौनिहालों के बीच हुआ झंडोत्तोलन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 16 अगस्त 2020

गिद्धौर : कुमरडीह महादलित टोले में नौनिहालों के बीच हुआ झंडोत्तोलन

 


【 Gidhaur News | Abhishek Kumar Jha 】:- भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर देश प्रेम और देशभक्ति की भावना कोरोना पर भारी पड़ती दिखी। जमुई जिले (Jamui District) भर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जहां तिरंगा लहराकर आजादी का जश्न मनाया। चौराहों पर मिठाई बांट कर एकता का संदेश दिया, वहीं कुमारडीह किचन की टीम ने अनुपम तरीके से 74वें स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाया।

बता दें, गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ पञ्चायत अंतर्गत कुमरडीह महादलित में नौनिहालों के बीच प्रबुद्ध समाजसेवी श्री कृष्ण ठाकुर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं, कार्यक्रम का संचालन कर रहे कुमारडीह किचन (Kumardih Kitchen) के संयोजक मनीष कुमार ठाकुर  ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने अंदर पनप रहे बुराई से आज़ादी का पाठ पढ़ाया। 

इधर, मौके पर मौजूद युवा सदस्य रजनीश कुमार ठाकुर, महिन्द्रा मिश्र, पीयूष, मनोज यादव, रोहित,  मुन्ना यादव, विकास शर्मा सहित दर्जनों युवाओं ने सोशल डिस्टनसिंग का प्लान करते हुए इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।

बता दें, कोरोना (Covid19) को लेकर लागू लॉकडाउन (LockDown) के प्रारम्भिक दौर में लागातार कुमारडीह किचन द्वारा महादलित वर्ग के नौनिहालों में रोजाना अलग अलग व्यंजन भरपेट परोसा गया था। 



Post Top Ad -