गिद्धौर : बहियार जाने वाले बायपास सड़क पर गिरा बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, सिंचाई प्रभावित, विभाग बेसुध - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

गिद्धौर : बहियार जाने वाले बायपास सड़क पर गिरा बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, सिंचाई प्रभावित, विभाग बेसुध


Gidhaur News | Abhishek Kumar Jha】:-

इन दिनों प्रखण्ड क्षेत्र में  बिजली विभाग की लापरवाही का आलम सार्वजनिक होते जा रही है। मामला चाहे जर्जर तार का हो या नियमित बिजली आपूर्ति का, विभाग का उदासीन रवैया आमजन के परेशानी का कारण बन जा रही है। ताजा उदाहरण गिद्धौर के पतसन्डा पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले पूर्वा बहियार के भिडी आहार होते हुए सेवा की ओर जाने वाली बायपास सड़क पर देखने को मिली। जहां बीते  कुछ दिनों पूर्व आये तेज आंधी व बारिश में बिजली पोल गिर जाने से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे बिजली के अभाव में किसानों को धान रोपनी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


 उक्त समस्या को लेकर स्थानीय किसान गोपाल कुमार साव, खीरु मिस्री, लक्ष्मण साव, दयावती देवी, भीम कुमार साव, कन्हैया कुमार,शत्रुघ्न साव, राजीव प्रभाकर, रविन्द्र साव, आशीष झा, अजीत साव, नीलेश कुमार मिश्र, शशिभूषण साव, आदि बताते हैं कि लॉकडाउन के कारण सभी किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, धान बुआई के समय में बीते दिन आये आंधी तूफान ने हमलोगों के बहियार जाने वाले सड़क हाइ टेंशन का पोल, तार समेत टूटकर गिरा हुआ है। कई बार इसकी जानकारी गिद्धौर पावर सब स्टेशन के कर्मी व कनीय अभियंता को दी जा चुकी है, बावजूद इसके आज तक क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर इसे दुरुस्त नही कराया गया, जिससे विभागीय लापरवाही के सामने किसानों को घोर कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में धान बुआई को लेकर सिंचाई की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। इससे सैंकड़ों एकड़ खेत मे लगे धान की फसल भी प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों ने बताया, यदि बिजली विभाग का रवैया यूं ही उदासीन बना रहा तो हम सभी विद्युत कार्यालय में विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को बाध्य हो जाएंगे।


- बोले अधिकारी -


  " समस्या से जुड़ी जानकारी मिली है। अगले दिन तक क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। "

     - आनन्द मोहन, कनीय अभियन्ता, पावर सब स्टेशन, गिद्धौर (जमुई)

Post Top Ad -