Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : बिहार पृथ्वी दिवस पर साइकिल यात्रा विचार मंच ने रचा इतिहास, किया 2001 पौधरोपण

जमुई/बिहार : बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर साईकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्यो द्वारा संकल्पित 2001 पौधा जमुई जिला के विभिन्न ग्रामो में लगाई गई। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यजीत कुमार द्वारा साईकिल यात्रियों एवं वन विभाग के कर्मी के साथ वन विभाग परिसर से समाहरणालय होते हुए कटौना ग्राम तक साईकिल यात्रा की गई। इस अवसर पर समाहरणालय परिसर स्तिथ पार्क एवं कटौना में सड़क किनारे पौधा रोपण किया गया। 
साईकिल यात्रियों के सदस्यो द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर संकल्पित 21 गावों में 2001 पौधा विभिन्न प्रखण्ड में जमुई सदर मेनरोड, समाहरणालय, लगमा, बिहारी, कटौना रोड, बेला, पकरी, रायपुरा, चौहानडीह, सतगमा, खैरमा सिन्हा टोला एवं साव टोला, बंगरडीह, पाठकचक, रतनपुर, गुगलडीह, दाबिल, कुमार, बरुअट्टा, डाढ़ा, गेनाडीह में सदस्यो के सहयोग से लक्षित पौधरोपण कर पूर्ण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित वन प्रमंडल पदाधिकरी सत्यजीत कुमार ने बताया कि सुरक्षित जीवन जीने का एकमात्र उपाय पौधा को सुरक्षित रखना है। पहले की तुलना में पौधा की कमी से हमारा वातावरण भी सुरक्षित नही रहा है। इसके निदान के लिए सामुहिक प्रयास से हमें पौधरोपण कर उसे सुरक्षित रखना है। 
मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु भारतीय वन सेवा पदाधिकारी भारत चिन्तापल्ली ने जमुई में युवाओ के इस प्रयास को बेहतर बताते हुए कहा वर्तमान में जो इतना अधिक तापमान बढ़ रहा है उसका मुख्य कारण पेड़ पौधों की कमी है। यदि पेडों की कटाई न होती और आज पेड़ पौधे सुरक्षित होते, उन्होंने कहा कि हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि अपने घर मेंं साल में कम से कम एक पौधा जरूर लगाएंगे। जहाँ भी खाली जगह दिखे वहाँ पौधा लगा के परिसर हरा भरा कर दें।
इस अवसर पर साइकिल यात्रा विचार मंच के सदस्य एवं जीविका के प्रबंधक शेषनाथ राय एवं सदस्य सुमित कुमार सिंह ने बताया कि पर्यावरण देखभाल का कार्य केवल सरकारी क्षेत्र का कार्य मानकर हम पर्यावरण को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं। सुरक्षित पर्यावरण, सुरक्षित संसाधन के नारों को अपने जीवन में अमल में सभी को लाना होगा,ल। अधिक से अधिक पौधरोपण करना एवं लगे पौधा को सुरक्षित रखने का संकल्प हम सबको मिल कर लेना होगा तभी हम सुरक्षित वातावरण में भविष्य सांस ले सकते हैं।
इस मौके पर संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, हरेराम कुमार सिंह, आकाश कुमार, रणधीर कुमार, विनय कुमार ताती, सचिराज पद्माकर, अभिषेक आनंद, बंटी कुमार, लड्डू मिश्रा, शैलेश भारद्वाज सानू सिंह, सुबोध कुमार, अजीत कुमार, विपिन कुमार, सुमित सिंह, डुगडुग सिंह, शेषनाथ राय, रमन कुमार सहित साईकिल यात्रा विचार मंच के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ