Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल) :-
प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बीडीओ अतुल प्रसाद ने प्रखंड भर के आवास सहायकों के साथ एक बैठक की। बैठक में बीडीओ को मिले अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2016-17 और 2017-18 में कुल 1208 ऐसे लाभुक चिन्हित किए गए जिन्हें आवास योजना के दूसरी किस्त की राशि मिले 90 दिन से अधिक हो गए और वैसे लाभुकों ने अभीतक आवास निर्माण का कार्य पूरा नही कराया। बीडीओ अतुल प्रसाद ने सभी आवास सहायकों को निर्देशित करते हुए कहा कि 30 और 31 अगस्त को वैसे सभी लाभुकों के निर्माण कार्य का गहन स्थलीय निरीक्षण करें और आगामी एक सप्ताह के अंदर जो भी लाभुक निर्माण कार्य को पूरा नही करते हैं उनके विरुद्ध राशि वसूली हेतु कानूनी कार्रवाई करने का नोटिस जारी किया जाए।बैठक में अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अलावा सभी पंचायतों के आवास सहायक मौजूद थे।