Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : युवा लोजपा का हुआ संगठन विस्तार, ई. निर्भय बोले - युवाओं का बढ़ रहा रुझान





जमुई (Jamui) : रविवार को जमुई के मनियअड्डा में श्री निवास स्थान अनु बाबा के प्रांगण में युवा लोक जनशक्ति पार्टी (Yuva Lok Janshakti Party) का संगठन विस्तार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा लोजपा (Yuva LJP) के जिला अध्यक्ष ई. निर्भय सिंह (Er. Nirbhay Singh) ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिबू सिंह एवं छात्र लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ई. राहुल रंजन उपस्थित रहे। लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) एवं जमुई सांसद (Jamui Mp) चिराग पासवान (Chirag Paswan) के कार्यकलापों से एवं 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' (Bihar First, Bihari First) अभियान से प्रभावित होकर दौलतपुर पंचायत अंतर्गत मनियअड्डा गांव में दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें युवा लोजपा के जिला अध्यक्ष ई. निर्भय सिंह द्वारा गोरे लाल यादव को युवा जिला सचिव, साथ ही पंकज राम को जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं दीप चंद यादव, सोनू यादव, अमित मंडल, रिंकू कुमार यादव, विजय कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, संजय रावत, रामानंद रावत, बनारसी राम को सदस्य बनाया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष ई. निर्भय सिंह ने कहा कि लोजपा युवाओं की पार्टी है। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं युवा हैं एवं युवाओं के हितों के लिए काम करते हैं। इस वजह से युवाओं का रुझान लोजपा की तरफ हो रहा है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में युवा लोजपा के कार्यकर्ता चिराग पासवान के हाथों को मजबूती देने का काम करेंगे।

वहीं लोजपा के वरिष्ठ नेता शिबू सिंह व छात्र लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ई. राहुल रंजन ने अपने संबोधन में 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के बारे में विस्तार से सभी नए सदस्यों को बताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोजपा (LJP) कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ