अलीगंज : हर पंचायत में खुलेंगे कृषि संयंत्र बैंक, पैक्स अध्यक्षों से मांगी गई आवेदन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

अलीगंज : हर पंचायत में खुलेंगे कृषि संयंत्र बैंक, पैक्स अध्यक्षों से मांगी गई आवेदन


Aliganj News (चन्द्र शेखर आज़ाद ) :-

 प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित जेके कोचिंग सेन्टर में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कौशल किशोर रंजन की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की एक बैठक आयोजित की गई।


 बीसीओ श्री रंजन ने बैठक को संबोधित करते हुए किसानों की आय को बढाने व हर संभव सहयोग के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार कृतसंकल्पित है। उन्हे अनुदानित दर व सस्ते दर पर कृषि यंत्र से लेकर बीज व खाद उपलब्ध करा रही है।उन्होंने कहा कि ठीक उसी प्रकार मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना अंतर्गत सभी पैक्सो में एक-एक कृषि संयंत्र बैंक खोलने की योजना है, जिससे हर पंचायत में किसानों का अपना बैंक होगी। उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्ष को अपने पंचायत में बैंक के लिए आवेदन देकर जमीन सहित अन्य ब्योरा उपलब्ध कर आवेदन देने की अपील किया, जिससे किसानों को सहायता मिलेगी। कैयार पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि हर पैक्स में कृषि संयंत्र बैंक खुलने से किसानों को काफी सहुलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार संघर्षरत है। उन्होंने कहा किसानों  के सहयोग के लिए केन्द्र सरकार हर पैक्सो में कृषि संयंत्र बैंक की शाखा खोलकर किसानों को सस्ते दर पर हारवेस्टर, जोताई, कृषि बीज,खाद अन्य कृषि सामग्री दी जाएगी, जिससे किसान अपनी आय को आसानी से बढ़ा सकेंगे। बैठक में किसानों के विकास के लिए कई योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। मौके पर पैक्स अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, दिलीप कुमार, विन्देश्वरी महतो, बालक यादव के अलावे दर्जनों पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।

Post Top Ad -