Sono News (किशोर कुणाल) :-
सोनो में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रखंड मुख्यालय के बाद संक्रमण अब तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसारने लगा है। शनिवार को छह नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को जांच के लिए पहुंचे 37 संदिग्ध लक्षण वाले मरीजों में से छह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।खास बात यह है कि सभी नए संक्रमित, प्रखंड मुख्यालय के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। मिले छह नए पॉजिटिव में पेनवाजन से तीन,कटियारी से दो व डुब्बा से एक संक्रमित शामिल है। औसतन प्रतिदिन सोनो में आधे दर्जन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। हर दिन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण लोग कोरोना को लेकर काफी दहशत में है।