Aliganj News [चन्द्र शेखर आज़ाद] :- अलीगंज बाजार में लग रही बेतरतीब भीड़ ने खुलेआम कोरोना संक्रमण को हवा दे दी है। मंगलवार को अलीगंज प्रखंड के धनामा गांव में अलीगंज पीएचसी के चिकित्सकों के टीम द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 200 ग्रामीणों की जांच किया गया। डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि दो लोगों की सैपल लेकर कोरोना जांच किया गया, जिसमें दो लोग पाजिटिव पाए गए। उन्हें होम कवीरेंटीन कर दिया गया है।