जमुई में हुई आफत की वर्षा, वज्रपात से एक वृद्ध व दो भैस की मौत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 July 2020

जमुई में हुई आफत की वर्षा, वज्रपात से एक वृद्ध व दो भैस की मौत


जमुई (Jamui) : सदर थाना क्षेत्र के लठाने गांव में 
 शुक्रवार की दोपहर बाद तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात  में एक चरवाहे के साथ दो भैस की मौत हो गई। मृतक की पहचान लठाने गांव निवासी 58 वर्षीय परमेश्वर यादव के रूप में हुयी है। मिली जानकारी के अनुसार भैंस चराने वाले कई लोग बहियार में ही थे कि अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान कम उम्र के चरवाहे भाग खड़े हुए। उम्र अधिक होने के कारण परमेश्वर यादव भाग नहीं पाए। इसी दौरान वज्रपात हो गया। वज्रपात से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इधर गांव के ही उपेंद्र यादव की 2 भैंस की मौत भी वज्रपात के कारण हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार वाले बहियार की ओर दौड़ पड़े। मृतक की लाश को उठाकर लोगों ने घर पर लाया। घर पर मृतक को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था।

Post Top Ad