जमुई : जदयू की बैठक में "फिर से नीतीश 2020" का लगा नारा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 3 July 2020

जमुई : जदयू की बैठक में "फिर से नीतीश 2020" का लगा नारा




जमुई (Jamui) :
शुक्रवार को जदयू कार्यालय (JDU office) में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जदयू के जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत (Damodar Rawat) की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि जनता दल यू द्वारा निर्धारित कार्यक्रम सशक्त पंचायत सक्रिय बूथ अभियान अंतर्गत बूथ जीतो चुनाव जीतो राजनीति के तहत जिले के 153 पंचायत में अभियान चलाया गया । इस अभियान में  पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष, बूथ सचिव, नगर अध्यक्ष सहित जिला द्वारा नियुक्त विभिन्न पंचायत के पर्यवेक्षक तथा सक्रिय साथियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रत्येक पंचायत में बैठक सफलतापूर्वक संपन्न कराया। मौके पर मौजूद जदयू के जिलाध्यक्ष द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की चर्चा विस्तार पूर्वक करते हुए बताया कि  जमुई जिला जंगल, पहाड़ नदियों से घिरा है। जिले का आवागमन की सुविधा नहीं के बराबर था लेकिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कार्यकाल में पूरे जिले में पुल, पुलिया एवं सड़कों का जाल बिछाकर राष्ट्रीय राजमार्ग (National highway) से जोड़कर देश के नक्शे पर लाकर खड़ा कर दिया है।  उन्होंने बताया कि शिक्षा के बिना शिक्षित बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती थी इसलिए समूचे बिहार (Bihar) में अनेकों टेक्निकल कॉलेज (Technical collage) की स्थापना की गई। जमुई जिले के विद्यार्थियों की सुविधा हेतु इंजीनियरिंग कॉलेज (Ingineering collage), पॉलिटेक्निक कॉलेज (Polytechnic collage), आईटीआई कॉलेज (ITI collage) की स्थापना की गई। महिलाओं के लिए जीएनएम (GNM), एएनएम कॉलेज (ANM collage), महिला आईटीआई कॉलेज (Lady ITI collage), के अलावे शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (Teacher's Training collage), सिमुलतला आवासीय विधालय (Simultala awasiya vidyalaya) की स्थापना की गई। जदयू कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि फिर से नीतीश 2020। मौके पर जदयू नेता पंकज सिंह सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post Top Ad