जमुई : समाहरणालय में आम लोगों के प्रवेश पर लगा रोक, जानिए कारण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

जमुई : समाहरणालय में आम लोगों के प्रवेश पर लगा रोक, जानिए कारण

जमुई (Jamui News) :-  शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रुप से बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को शहर के थाना चौक मुहल्ले से एक ही समुदाय के 22 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे। ये सभी समाहरणायल से सटे वेयर हाउस में दो जुलाई से मजदूरी कर रहे थे।


 बताया जाता है कि वेयर हाउस में कार्यरत 36 मजदूरों में 22 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नए मरीजों के मिलने के बाद थानाचौक में कोरोना का कम्युनिटी चेन बन गया है। कई और लोगों के संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है। थाना चौक अब शहर का सबसे बड़ा हाई रिस्क जोन बन गया है। अबतक सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव इसी इलाके के मिले हैं। इधर कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन शाखा के एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद समाहरणालय के एक गेट को सील कर दिया गया है, जबकि दूसरे गेट पर पुलिस बल को तैनाती की गई है। समाहरणालय में अब आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। सिर्फ पदाधिकारी व कर्मचारी ही अपना आईकार्ड दिखाकर प्रवेश कर सकते हैं।

Post Top Ad -