Jamui News (अभिषेक कुमार झा):- कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर जहां जन जीवन अस्त-जीवन अस्त व्यस्त है वहीं, आंगनबाड़ी कर्मी कोरोना के साये में अपना योगदान देने को विवश हैं।
इस संदर्भ में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला महासचिव स्नेह लता ने बताया , इस भयंकर कोरोना जैसी बीमारी में आम लोग दहशत में हैं लेकिन सेविका को बिना सुरक्षा कीट उपलब्ध कराएं।
रोज नए दिशानिर्देश, क्षेत्र भ्रमण , घर जाकर बच्चे का वृद्धि निगरानी तथा टीकाकरण करने पर मजबूर किया जा रहा है । सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा कर सरकार जहां गर्म पका भोजन और टेक होम राशन डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में देने का काम कर रही है। मोबाइल और असंवैधानिक रूप से सेविकाओं को कैश में टी एच आर फॉर्म भरने की गलत दवाब बना रही है। जब सेविकाओं के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थियों को गर्म पता भोजन या टी एच आर वितरण किया ही नहीं जा रहा है तो सेविका इसे कैसे सत्यापित करेगी यदि यही हाल रहा तो अधिकांशतः सेविका त्याग पत्र देने पर विवश हो जाएगी।