Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर के PDS दुकानों पर पॉश मशीन में नेटवर्क एरर, उपभोक्ता परेशान


Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-

 प्रखण्ड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर खाद्यान्न प्राप्त करना इन दिनों सिरदर्द बनता जा रहा है। दरअसल सरकार  राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र व्यक्ति को पॉश मशीन के जरिये खाद्यान्न उठाव का प्रावधान रखा है पर इन दिनों उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क इरर अब समस्या बन रही है।

 गिद्धौर के तमाम जन वितरण दुकानों  पर लगे पॉश मशीन में नेटवर्क एरर रहने से खाद्यान्न उठाव के लिए डीलर और उपभोक्ताओं को जद्दोजहद करनी पड़ रही है। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो इसके लिए ऑफलाइन रजिस्टर मेन्टेन्स कर डीलर को अनाज वितरण करना पड़ रहा है।


इस संदर्भ में पतसंडा वार्ड 10 के पीडीएस डीलर महादेव यादव, संचालक मुकेश यादव, सहयोगी विकास यादव आदि ने बताया कि पॉश मशीन में नेटवर्क ईरर की समस्या से प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति कार्यालय को सूचित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ