Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : PDS विक्रेता POS मशीन से जुलाई माह के खाद्यान्न का नहीं करेंगे वितरण

Sono News (किशोर कुणाल) :-  कोरोना काल में पॉस मशीन से खाद्यान्न वितरण के विभागीय आदेश को दरकिनार कर प्रखंड के पीडीएफ विक्रेताओं ने जुलाई माह से मशीन से खाद्यान्न वितरण नहीं करने का निर्णय लिया है। फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की प्रखंड इकाई ने अपने इस निर्णय से डीएम जमुई को भी अवगत करवा दिया है।


 एसोसिएशन ने बताया है कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। क्षेत्र में भी लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के संक्रमण को लेकर सभी सावधानी बरत रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति को बंद कर दिया गया है। ऐसे में ई पॉस मशीन से राशन वितरण कहां तक उचित है? पीडीएस विक्रेताओं को बिना कोई सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए ही उन्हें सभी उपभोक्ताओं का अंगूठा लगाने का आदेश है। डीलर्स एसोसिएशन ने इसमें असमर्थता जताई है। कहा है कि ई-पॉस मशीन से कोरोना वायरस फैलने का खतरा, राशन डीलरों सहित उनके परिवार पर मंडरा रहा है। इसलिए मशीन से जुलाई माह की खाद्यान वितरण करने से सभी पीडीएस विक्रेता असमर्थ है। एसोसिएशन ने डीएम के माध्यम से पीडीएस विक्रेताओं को 50 लाख का बीमा व कोरोना से मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की है। गौरतलब है कि सरकार ने कालाबाजारी रोकने के लिए ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरण की सुविधा दे रखी है। राशन डीलर, कार्ड धारकों के अंगूठे के निशान लगा कर राशन वितरण कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ