सोनो के बल्थर में गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट, FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 14 July 2020

सोनो के बल्थर में गाली गलौज का विरोध करने पर मारपीट, FIR दर्ज

Sono News (किशोर कुणाल) :-  थाना क्षेत्र के बलथर में गाली गलौज का विरोध करने पर दो गुटों में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस बाबत बलथर निवासी रतन पंडित और  कैलाश पांडेय ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करवाई है।


 दिए आवेदन में रतन पंडित ने गांव के ही श्याम सुंदर पांडेय, कैलाश पांडेय, अमित उर्फ विक्की पांडेय, भीम पांडेय, अंगद पांडेय, भूदेव पांडेय सहित श्याम सुंदर पांडेय व कैलाश पांडेय की पत्नी को आरोपित करते हुए बताया है कि बीते सोमवार को वह जब अपने परिवार के साथ घर में थे, तभी उक्त सभी आरोपी घर पर आ कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर रखे सामान को तितर-बितर कर दिया व पिस्टल के बट एवं लोहे की रॉड से हमला कर उसे व उसके भाई शिशुपाल पंडित को घायल कर दिया। बचाने आए रजनीकांत पंडित व रेखा देवी से मोबाईल, चेन आदि छीन लिया। उक्त आरोपियों ने जान मारने की धमकी भी दी। वहीं दूसरी ओर कैलाश पांडेय ने श्यामसुंदर पंडित, काशी पंडित, रघुनाथ पंडित, दिनेश पंडित, प्रदीप पंडित, लालू पंडित उर्फ रजनीकांत, लखन पंडित, जयनाथ पंडित, बैजनाथ पंडित, रतन पंडित, शिशुपाल पंडित, चंदन पंडित सहित अन्य पर गाली गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। घटना का कारण दोनों पक्षों के बीच पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है।

Post Top Ad