गिद्धौर : बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड से जोडने पर बल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

गिद्धौर : बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड से जोडने पर बल

Gidhaur News ( गंगरा /गिद्धौर).:-  गंगरा  स्थित  बाबा कोकिलचंद विचार मंच के उपाध्यक्ष सह पुर्व सरपंच मुन्ना सिंह की अध्यक्षता में बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा  का मंदिर निर्माण संबंधित आय व्यय का वार्षिक हिसाब प्रस्तुत किया गया ।


पेश किए गए आंकड़ो के अनुसार, 16 जून 2019 से 15जुलाई 2020 तक कुल 822602रु एकत्रित हुए जबकि कुल खर्च 888306रु बताया गया, जिससे समिति के उपर 65904 रुपये का बकाया गिरा है। बैठक में उपस्थित लोगों ने पेश किए गए आय-व्यय के हिसाब पर सन्तुष्टि जताई। इस दौरान बकाया राशि भुगतान के लिए चंदा संग्रह करना , समिति का विस्तार एवं पुनर्गठन पर विशेष जोर दिया गया ।
भविष्य की योजना पर विचार करते हुए संयोजक चुनचुन कुमार ने समिति का विस्तार एवं उसके पद की गरिमा का ख्याल रखते हुए सुचारु रुप से संचालन करने की बात बताई। उन्होंने बताया कि बाबा परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा एवं यज्ञ कार्यक्रम के आयोजन पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं, बैठक में बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा को बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड से जोडने पर बल दिया गया।
बैठक में अरविंद कुमार , सत्यनारायण सिंह , शैलेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना जी , नीरज सिंह, चंदन कुमार ,बराकेश कुमार , कल्याण सिंह , गुंजन कुमार , पवन सिंह , उमाशंकर सिंह आदि मौजूद थे।

Post Top Ad -