जमुई K.K.M कॉलेज में पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधरोपण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 12 जुलाई 2020

जमुई K.K.M कॉलेज में पर्यावरण प्रेमियों ने किया पौधरोपण

1000898411
PicsArt_07-12-08.51.54
Jamui News :- जमुई के०के०एम० कॉलेज पहुँचकर साईकिल यात्रा एक विचार की 11 सदस्यीय टीम ने लगभग 30 पौधे लगाकर 236 वाँ रविवारीय यात्रा पूर्ण किया। मंच के सदस्य संदीप कुमार रंजन ने बताया कि बरसात भी पौधों की ही देन है, जितनी ज्यादा हरियाली होती है उतनी ही अच्छी बरसात भी होती है और बाढ़ जैसे आपदा को भी पेड़ पौधे ही रोकते हैं। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है। ऐसे बरसात के मौसम में पौधे जल्दी फलते-फूलते है, इसलिए बरसात के दिनों में हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करना चाहिए। पौधरोपण के दौरान सोशल डिस्टनसिंग का भी ख्याल रखा गया।
PicsArt_07-12-08.51.24
वहीं मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर सदस्य सोनू कुमार, दिलीप कुमार रंजन ने ग्रामीणों को हरियाली का पाठ पढ़ाया।
विचारमंच के 236वें यात्रा में सदस्य संदीप कुमार रंजन, विवेक कुमार, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, विनय कुमार तांती, शेखर कुमार, राजीव कुमार, लड्डू मिश्रा, दिलीप कुमार रंजन, सोनू कुमार, सानू सिंह आदि मौजूद रहे।

Post Top Ad -