Breaking News

6/recent/ticker-posts

सीआरपीएफ जवानों ने महेश्वरी व बटिया में किया वृक्षारोपण

Sono News ( किशोर कुणाल ) :- पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करेें और पेड़ों को बचाना हमारा कर्तव्य है।  पेड़ों की लगातार कटाई हो रही है पर उस अनुपात में वृक्षारोपण नहीं किया जा रहा है। इससे पर्यावरण संतुलन पर खतरा मंडराने लगा है। अगर धरती के बढ़ते तापमान पर काबू नहीं पाया गया तो हमारी जैव समृद्धि के सामने संकट खड़ा हो जाएगा। जैव समृृृद्धि को संरक्षित करने के लिए हरसंभव कोशिश कर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए। साथ ही लोगों को भी इस दिशा में जागरुक करें, ये बातें रविवार को कमांडेंट मुकेश कुमार के निर्देश पर महेश्वरी स्थित एफ/215 बटालियन सीआरपीएफ के कैंप कमांडर सहायक कमांडेंट अमर राज ने वृक्षारोपण करते हुए कही। उन्होंने जवानों से कहा कि पौधों को लगाने तथा संरक्षित करने से एक तो पर्यावरण संरक्षण होगा ही, साथ ही इसके फलों से अच्छी आय भी होगी। ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते खतरे से लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर हम अब पर्यावरण संरक्षण व बढ़ते प्रदूषण के बारे में नहीं सोचेंगे तो भविष्य में स्थिति और अधिक विकराल होती जाएगी। वहीं दूसरी ओर द्वितीय कमान अधिकारी कन्हैया सिंह के निर्देश पर बटिया स्थित ई/ 215 बटालियन सीआरपीएफ के कैंप कमांडर निरीक्षक/ जीडी शांतनु कुमार नायक के नेतृत्व में जवानों ने कैंप परिसर तथा आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया।
इस दौरान 250 फलदार एवं छायादार पेड़ लगाए गए। मौके पर कैंप कमांडर निरीक्षक  ने जवानों को वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी देते हुए जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उसकी रक्षा का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ