Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : मौरा के अलखपुरा गांव में बारिश से मिट्टी का घर धाराशाही, महिला घायल

Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-  बीते दिन हुई बारिश की बूंद गरीब के आशियाने पर आफत बनकर बरसी। घटना प्रखण्ड क्षेत्र के मौरा पंचायत अंतर्गत अलखपुरा गांव की है, जहां बीते रात्रि लगातार हुई बारिश से मिट्टी और खपरैल से बने मकान का दीवार गिर जाने से घर के बरामदे पर सोई एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल महिला अलखपुरा गांव निवासी नरेश यादव की माता पनमा देवी बताई जा रही है।


एकत्रित जानकारी अनुसार, गुरुवार की रात्रि महिला अपने घर के बरामदे पर  सोई हुई थी और लगातार हो रहे बारिश बीच अचानक मिट्टी से बने घर की दीवार एवं खपरैल की छत भरभरा कर गिरी जिससे पनमा देवी उक्त मलबे में दबकर गंभीर रुप से घायल हो गई। स्वजनों एवं ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत कर मलबे में दबी महिला को निकालकर सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक इलाजरत महिला की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।


इधर, घायल महिला पनमा देवी के पुत्र नरेश यादव बताते हैं कि कई वर्षों से वे सब अपने इस जर्जर मकान में सर छुपाने मजबूर थे, जबकि मेरी मां के नाम से महीनों पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला हुआ है लेकिन गोतिया पक्ष के जनार्दन यादव, तालेवर यादव, अरुण यादव, टूना यादव, माकेशर यादव द्वारा बेवजह उतपन्न किये गये जमीनी विवाद की वजह से प्रधानमंत्री आवास नही बन सका है। यदि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ यदि माँ को मिला रहता तो यह हादसा नही होता। उन्होंने बताया कि उक्त मामले को लेकर गिद्धौर अंचलाधिकारी कार्यालय एवं गिद्धौऱ थाने में कई बार गुहार लगाया, पर उनकी आवाज़ नकारखानों में तूती की तरह साबित हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ