गिद्धौर : गंगरा के आशीष पाण्डेय ने ऑनलाइन शास्त्रार्थ में पाया प्रथम स्थान, लोगों ने दी बधाई - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

गिद्धौर : गंगरा के आशीष पाण्डेय ने ऑनलाइन शास्त्रार्थ में पाया प्रथम स्थान, लोगों ने दी बधाई

Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-  प्रखंड के गंगरा गाँव निवासी गोपाल शरण पाण्डेय के पुत्र आशीष पांडेय ने देश के कई प्रसिद्ध संस्कृत विश्व विद्यालय के शोधप्रतिभागियों  में ऑनलाइन शास्त्रार्थ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गिद्धौर का मान बढ़ाया है।
बता दें,  आशीष पांडेय त्रिपति बाला जी संस्कृत  विश्व विद्यालय आंध्र प्रदेश से शोध पे अध्ययन कर रहे हैं ।


बीते 20 जुलाई को वाराणसी में आयोजित श्री धर्मसंघ शिक्षामंडल के द्वारा करपात्री महोत्सव के उपलक्ष्य में संगोष्ठी के द्वारा शास्त्रार्थ का आयोजन किया गया था जिसमे भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए थे।
बाबा कोकिलचंद विचार मंच गंगरा जमुई  के संयोजक चुन चुन कुमार , समग्र भारत न्यास जमुई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रविश कुमार सिंह , शिक्षाविद सह गीतकार ज्योतेंद्र मिश्र , पो. लखन लाल पांडेय , सेवा निवृत पुलिस आधिकारी परमानंद राम, वासुदेव पांडेय , अभय पांडेय, श्याम सुंदर पांडेय,  गोपाल सरण पांडेय सहित दर्जनों बुद्धिजीवी वर्ग इन्हें बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post Top Ad -