गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui) | सुशान्त : कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों की चपेट में अब गिद्धौर (Gidhaur) का नाम भी शामिल हो गया है. गिद्धौर निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाया गया है. इसकी पुष्टि भी हुई है. जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Society, Jamui) द्वारा 10 जुलाई को जारी संक्रमितों की सूची में गिद्धौर का एक युवक भी शामिल है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह युवक गत सप्ताह ही दिल्ली (Delhi) से वापस लौटा है. इसने खुद से ही जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) जाकर अपना कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच के लिए दिया था, जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव (Positive) आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में रह रहा था.