Aliganj News :- अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में विगत महीनों से विधुत आपूर्ति बाधित रहने एवं लचर-पचर व्यवस्था रहने के कारण आमजन परेशान हैं।अलीगंज शौणडिक सचिव सह लोजपा नेता मुकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में विगत कई दिनों से विधुत आपूर्ति की लचर व्यवस्था से अलीगंज प्रखंड वासियों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता रहा है।
उन्होंने ने कहा कि कभी तार बदलने तो कभी तार टुटने के नाम पर विधुत आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। विधुत आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को पीने के पानी व बच्चो के पठन-पाठन पर भी असर पड़ रहा है।उन्होंने विधुत विभाग के अधीक्षक अभियंता जमुई को लिखित आवेदन देकर विधुत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार कराने की मांग किया है और नियमित बिजली दिलाने की मांग किया है।