अलीगंज बाजार ले जाने के क्रम में नाबालिग छात्रा गायब, मामला दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Post Top Ad - Contact for Advt

1000914539

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

अलीगंज बाजार ले जाने के क्रम में नाबालिग छात्रा गायब, मामला दर्ज

1000898411
PicsArt_07-10-10.45.22
 परिजन ने थाना में की लिखित शिकायत, खोजबीन में जुटी पुलिस

Aliganj News (चन्द्र शेखर सिंह) :- चंद्रदीप थाना क्षेत्र के मतबलबा गांव से एक नबागिलग छात्रा को अलीगंज बाजार ले जाने के बहाने गायब करने का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार 7 जुलाई को मो. क्युम खां की 15 वर्षीय छोटी बेटी बेली को पड़ोसी महिला सकीना के द्वारा अलीगंज बाजार कहकर ले गई और तब से लौटकर घर नही आई है। तब से गायब छात्रा के परिजन काफी परेशान और चिन्तित हैं। गायब छात्रा के पिता मो. क्युम ने बताया मेरे पड़ोसी मो. मेराज की पत्नी सकीना व उसकी बेटी फरहत ने मेरी छोटी बेटी को घर से बुलाकर बाजार  करने ले गयीं और वे दोनों घर लौट आई । मेरी बेटी देर शाम तक घर नही आई तो मेरी बीबी उससे पूछने गई तो वह कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। तब से मेरे पुरे परिवार सगे संबंधियों एवं आस पास खोजबीन किया लेकिन आज तक इसकी पता नही चल पाया है। परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी वह गायब कराने की बात कहा करती थी। उस दिन घर से बाजार करने की बात कहकर अलीगंज बाजार ले गयीं ।मेरी बेटी को गायब कर दिया। थक हार कर चंद्रदीप थाना में लिखित आवेदन देकर पड़ोसी महिला के द्वारा छात्रा को गायब करने की शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गायब नाबालिग लड़की के पिता के आवेदन पर कांड संख्या 95/20 दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post Top Ad -