Aliganj News / अलीगंज (चन्द्र शेखर सिंह) :-
प्रखंड के मिर्जागंज से राधानगर जाने वाली पथ में पुल के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर सड़क के नीचे चला गया, जिससे चालक भूषण मांझी (25 वर्ष) की दब जाने से मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
बताया जाता है कि गहलौर गांव से भुषण टैक्टर लेकर मिर्जागंज की ओर जा रहा था। तभी राधानगर के समीप पुल के नजदीक चालक के द्वारा संतुलन खो देने वाहन सड़क के नीचे गड्ढे में जाने लगा तो चालक कुदने का प्रयास किया जिससे वह टैक्टर के बीच वाले चक्का के समीप दब गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। बताया जाता है कि मृतक भूषण मांझी गहलौर गांव निवासी कामों मांझी का पुत्र है। वह टैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।
प्रखंड के मिर्जागंज से राधानगर जाने वाली पथ में पुल के समीप शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर सड़क के नीचे चला गया, जिससे चालक भूषण मांझी (25 वर्ष) की दब जाने से मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।
बताया जाता है कि गहलौर गांव से भुषण टैक्टर लेकर मिर्जागंज की ओर जा रहा था। तभी राधानगर के समीप पुल के नजदीक चालक के द्वारा संतुलन खो देने वाहन सड़क के नीचे गड्ढे में जाने लगा तो चालक कुदने का प्रयास किया जिससे वह टैक्टर के बीच वाले चक्का के समीप दब गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। बताया जाता है कि मृतक भूषण मांझी गहलौर गांव निवासी कामों मांझी का पुत्र है। वह टैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है।