सोनो बाजार में प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 8 जुलाई 2020

सोनो बाजार में प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना

Sono News (किशोर कुणाल) :- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद अनलॉक टू में छूट मिलने के बाद आम लोग पूरी तरह लापरवाह दिख रहे हैं।
अनलॉक टू में सरकार द्वारा जारी किए जा रहे गाइड लाइन सोनो प्रखण्ड क्षेत्र में असरहीन दिख रहा है। लोग इतने लापरवाह कि बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बाजारों, दुकानों, सवारी वाहनों पर भीड़ लगा रहे हैं। ऐसे में सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंगलवार शाम को सोनो चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया। सीओ अनिल कुमार चौबे के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में दर्जनों लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस बाबत सीओ ने बताया कि सरकार द्वारा तय बतौर जुर्माने की राशि पचास रुपये बिना मास्क के दर्जनों लोगों से वसूला गया। साथ ही मास्क पहनने के लिए जागरुक करते हुए उन्हें मास्क उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान सवारी वाहनों सहित दो पहिया, चार पहिया वाहनों व दुकानदारों की जांच की गई। सीओ ने लोगों से कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के  लिए मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि अपने और समाज की सुरक्षा के लिए घरों से बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से मास्क का प्रयोग करें। मौके पर राजस्व पदाधिकारी गरिमा गीतिका, एएसआई मोहम्मद तैयब व पुलिस जवान मौजूद रहे।

Post Top Ad -