Aliganj News :- ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी ने सगमा गांव जाकर गुरूवार को सैकड़ो ग्रामीणों को मास्क देकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हर लोग मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने ने बताया कि पुरे राज्य में कोरोना वायरस से बचाव हेतु फिर लाकॅडाउन की घोषणा 31 जुलाई तक सरकार के द्वारा आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसको सभी लोग अक्षरशः पालन करें।
कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना फिर राज्य में लगातार बढ रहा है, इसलिए सभी लोग सतर्क व सावधान रहें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। घर में रहें तथा बाहर निकलने से पहले हर लोग मास्क का प्रयोग करें। इसलिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पहले दौर से ही गांव -गांव जाकर ग्रामीणों के बीच जाकर जरूरतमंदों के बीच खाधसामग्री का वितरण एव मास्क, साबुन व सैनिटाईजर का वितरण किया जा रहा है।