अलीगंज : कांग्रेस नेता ने सगमा गांव में किया ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

अलीगंज : कांग्रेस नेता ने सगमा गांव में किया ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण

Aliganj News :- ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के जमुई जिलाध्यक्ष समाजसेवी धर्मेद्र पासवान उर्फ गुरू जी ने सगमा गांव जाकर गुरूवार को सैकड़ो ग्रामीणों को मास्क देकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हर लोग मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने ने बताया कि पुरे राज्य में कोरोना वायरस से बचाव हेतु फिर लाकॅडाउन की घोषणा 31 जुलाई तक सरकार के द्वारा आमजनों के हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिसको सभी लोग अक्षरशः पालन करें।

कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा कि कोरोना फिर राज्य में लगातार बढ रहा है, इसलिए सभी लोग सतर्क व सावधान रहें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। घर में रहें तथा बाहर निकलने से पहले हर लोग मास्क का प्रयोग करें। इसलिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता पहले दौर से ही गांव -गांव जाकर ग्रामीणों के बीच जाकर जरूरतमंदों के बीच खाधसामग्री का वितरण एव मास्क, साबुन व सैनिटाईजर का वितरण किया जा रहा है। 

समाजसेवी के द्वारा ग्रामीणों को वैश्विकमहामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक किया गया। मौके पर रघुनंदन पासवान, प्रमोद प्रेमी, सूरज सिंह, अधिक कुमार, राजकुमार सिंह, सरस्वती देवी, सीतारा, सरोजनी देवी सहित दर्जनो ग्रामीण मौजूद थे।

Post Top Ad -