Breaking News

6/recent/ticker-posts

लक्ष्मीपुर BDO बोले, लॉकडाउन में आए प्रवासियों का नाम मतदाता सूची में कराएं दर्ज



Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल) :- प्रखंड मुख्यालय स्थित  सभागार में बीडीओ अतुल प्रसाद की अध्यक्षता में  प्रखंड भर के सभी  बीएलओ की एक बैठक  आयोजित की गई। बैठक में  बीडीओ अतुल प्रसाद ने  सभी बीएलओ को लाक डाउन के दौरान आए  प्रवासियों की सूची उपलब्ध कराते हुए  निर्देशित किया कि सभी  प्रवासियों का नाम  मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें। बीडीओ ने कहा कि रजिस्टर्ड प्रवासियों के  अलावा भी सैकड़ों की संख्या में प्रवासी अपने अपने गांव आए हैं। ऐसे  लोगों को चिन्हित कर उनके और उनके परिवार  के सदस्यों का नाम नई  मतदाता सूची से मिलान करें और जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नही हो। वैसे लोगों की सहमति से उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए।बीडीओ ने कहा कि रजिस्टर्ड प्रवासियों और उसके परिवार के सदस्यों  का नाम मतदाता सूची में जोडने के दौरान उनका आधार कार्ड व बैंक खाता लेना भी सुनिश्चित किया जाए ताकि उन्हें सरकार  द्वारा चलाई जा रही योजनाओं  का भविष्य में लाभ मिल सके। बीडीओ ने बैठक में आए सभी बीएलओ को कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों में बिजली की स्थिति  से संबंधित रिपोर्ट सुनिश्चित करें। इसके लिए दिए गए फार्मेट पर बिजली  उपभोक्ता संख्या व मीटर संख्या को भरना  सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा  चुनाव को देखते हुए सभी  तैयारी पूरी कर लेनी  होगी। कार्य में लापरवाही  बरतने वाले बीएलओ के  विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रखंड सांख्यिकीय पदाधिकारी राजेश कुमार सहित सभी  बीएलओ मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ