सोनो : विवाहता को प्रताड़ित कर ससुर व देवर ने ढाये सितम, FIR दर्ज - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 27 जुलाई 2020

सोनो : विवाहता को प्रताड़ित कर ससुर व देवर ने ढाये सितम, FIR दर्ज



Sono News (किशोर कुणाल): -  थाना क्षेत्र के लखनकियारी पंचायत के डुमरी गांव में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर डायन कह कर प्रताड़ित करने व मारपीट करने का आरोप लगाया है।डुमरी निवासी दिलीप दास की पत्नी सुषमा कुमारी ने इस मामले में देवर विकास कुमार दास व ससुर ब्रह्मदेव दास को आरोपित करते हुए थानाध्यक्ष को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दिए आवेदन में सुषमा ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात को जब वह घर में खाना बना रही थी, तो देवर विकास व ससुर ब्रह्मदेव दास शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा और उसे डायन कह कर प्रताड़ित किया। देवर और ससुर ने हम दोनों पति पत्नी को घर से भाग जाने की धमकी दी, जबकि हमारे पति अपने पिता व भाई से शांति से रहने देने की मिन्नत करते रहे। इसके बाद दोनों ने हम दोनों पति-पत्नी के साथ मारपीट की और रात भर कमरे में बंद कर दिया। सुषमा ने बताया कि अगले दिन सुबह फिर दोनों, हमको कमरे से घसीटते हुए आंगन में ले आए और हम दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट की। इस घटना में मेरा हाथ टूट गया। इतना ही नहीं मेरे गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया। किसी तरह जान बचाकर घर से भागी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई जारी है।

Post Top Ad -