गिद्धौर में ऑटो चालक दे रहे हैं संक्रमण को दावत, मजबूरी में पीस रहा सोशल डिस्टेंसिंग - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 1 जुलाई 2020

गिद्धौर में ऑटो चालक दे रहे हैं संक्रमण को दावत, मजबूरी में पीस रहा सोशल डिस्टेंसिंग

Gidhaur News :-   कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के बाद अनलॉक 01 में थोड़ी छूट मिलने के बाद गिद्धौर में भी ऑटो रिक्शा का परिचालन शुरू हो गया, लेकिन कमाई के चक्कर में ऑटो चालक सोशल डिस्टेंस के नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे हैं। आलम यह है कि ऑटो में 2 से अधिक सवारी बैठाये जा रहे हैं। बुधवार को गिद्धौर लॉर्ड मिंटो टावर चौक के पास कई ऑटो में आधा दर्जन से अधिक सवारी बैठे पाए गए ।


वहीं, ऑटो चालक का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुराने किराया पर केवल दो सवारी बैठाने से उनका तेल खर्च भी नहीं निकलता, परिवार का पालन पोषण तो दूर है। पूछताछ में यह भी पता चला कि अधिकांश ऑटो चालक ने अपना रिक्शा फाइनेंस करा रखा है, जिसमें प्रति माह 5से7 हजार रूपये किस्त के रूप में देय होती है। ऐसे में मजबूरी के तले सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं होने से संक्रमण के इस दौर में खतरा टलते हुए नहीं दिख रहा।

Post Top Ad -