अलीगंज : कृषि इनपुट व शौचालय अनुदान की राशि में ठगी के शिकार हो रहे लाभुक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

अलीगंज : कृषि इनपुट व शौचालय अनुदान की राशि में ठगी के शिकार हो रहे लाभुक

Aliganj News (चंद्रशेखर आज़ाद) :-  इन दिनों प्रखण्ड क्षेत्र में शौचालय व कृषि अनुदान की राशि लाभुकों पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि, प्रखंड कार्यालय कर्मी बताकर मोबाइल से फोनकर शौचालय व पीएम सम्मान राशि भेजने के नाम पर भोले भाले किसान ठगे जा रहे हैं। ठगी के शिकार हुए अलीगंज निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर अलीगंज प्रखंड कृषि कार्यालय से अशोक कुमार के नाम व 9163219205 एवम 9973279905 नम्बर से दो बार फोन करके एकोउन्ट व एटीएम नम्बर मांगा गया। यह कहा गया कि पीएम सम्मान व शौचालय की राशि रूका हुआ है। नम्बर बताते ही खाते से 2000 रुपये काट लिए गए।


बता दें कि कृषि इनपुट व शौचालय राशि भेजने व ओटीपी नम्बर के बहाने खाता नम्बर एटीएम नम्बर लेकर भोले भाले किसानों को आसानी से अपना शिकार बनाकर उनके खाते से राशि की निकासी कर लिया जा रहा है। प्रखंड के कई किसान ठगी के शिकार हो चुके हैं। पीडित ने एसपी को आवेदन देकर जांच कराने की मांग की है, ताकि भोले-भाले किसान ठगी का शिकार होने से बच सकें। प्रखंड के दर्जनो लोगों ने बताया कि प्रखंड में इन दिनों साइबर क्राइम का धंधा जोर पकड़ता जा रहा है। यदि जिला प्रशासन द्वारा इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो किसानों की जमा पूंजी यूं ही लूटती रहेगी।

Post Top Ad -