सोनो : 81 बोतल विदेशी शराब बरामद - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 17 July 2020

सोनो : 81 बोतल विदेशी शराब बरामद

Sono News :- चरकापत्थर थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। चरकापत्थर पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी डॉक्टर इनामुल हक मेंगनु से मिली सूचना के आधार पर की है। इस बाबत थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने बताया कि एसपी को चरकापत्थर के जंगली इलाकों से होकर गुजरने वाले कच्ची रास्तों से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो तस्करों द्वारा झारखंड से शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी। 
एसपी से प्राप्त निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखलाते हुए जरलाहा- करम मोड़ (मरियम पहाड़ी) पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग को देखते ही मोटर साइकिल सवार दोनो तस्कर अंग्रेजी शराब का दो प्लास्टिक का बोरा फेंक कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनो बोरा से झारखंड से लाई जा रही इम्पेरियल ब्लू ब्रांड 750 एमएल की 6 बोतल,रॉयल चैलेंज ब्रांड 375 एमएल की 36 बोतल, रॉयल स्टैग ब्रांड 325 एम एल की 15 बोतल तथा इंपीरियर ब्लू 375 एम एल की 24 बोतल शराब बरामद किया गया है ।

Post Top Ad