Breaking News

6/recent/ticker-posts

जमुई : जिले भर में 15 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित, जानिए क्या खुला क्या बन्द

【 Jamui News / जमुई  】:-   जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 जुलाई से 15 जुलाई तक जिले में पुनः  लॉकडाउन
घोषित कर दिया है ।


 शुक्रवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष  में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि 11 जुलाई से 15 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय नगर परिषद नगर पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। इस दौरान जरूरी सेवाओ को छोड़कर बांकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। जरूरी सेवाओं में दूध, दवा, किराना दुकान, पेट्रोल पम्प, फल,सब्जी की दुकाने लॉकडाउन के प्रभाव से मुक्त होंगी , इनमें से किराना दुकान और फल, सब्जी की दुकानो के खुलने का समय निर्धारित किया गया। उन्होंने कहा कि किराना फल सब्जी व दुध की दुकानें सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक खुलेंगी। जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की है। साथ ही मास्क व सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करने की भी बात जिलेवासियों से कही । जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने सभी आवश्यक वस्तुओं के दुकानदार से सोशल डिस्टेंसिग व मास्क लगा कर ही दुकानदारी करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु, एसडीओ लखीन्द्र पासवान एसडीपीओ रामपुकार सिंह सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केशरी सचिव शंकर शाह, असरफ खान दिलीप शाह पंकज सिंह त्रिवेणी यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ