Aliganj News :- इंडिपेंडेंट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रतिनिधि प्रो. आनंद लाल पाठक ने केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से पत्र भेजकर निवेदन किया है कि कोविड 19 कोरोना वैश्विक महामारी के वजह से सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) कम्पार्टमेंट परीक्षा को रद्द करते हुए कक्षा दसवीं एवं 12 वीं के सभी विधार्थियों को पास किया जाय।
समस्त सीबीएसई प्राईवेट स्कूलो में अध्यनरत कक्षा 1 से 9 तक विद्यार्थियों के हित हेतु जिस प्रकार से भारत सरकार एवं HRD मिनिस्ट्री ने निर्णय लेकर इस सत्र में उन्हे उत्तीर्ण किया और देश ने उसका स्वागत किया तथा 12 वीं के परीक्षार्थियों का बिना संपूर्ण विषय की परीक्षा दिये ही उनके परिणाम की घोषणा की गई।