Breaking News

6/recent/ticker-posts

Sono : थानाध्यक्ष द्वारा राहगीरों के बीच मास्क वितरित, उपयोग के बारे में भी बताया

Sono/News Desk (किशोर कुणाल) :- कोरोना काल में एक तरफ जहां पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सख्त रवैया अपना रही है तो वहीं दूसरी ओर इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। लोगों के बीच मास्क,सेनेटाइजर सहित आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है।


इसी कड़ी में सोमवार को सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने सोनो चौंक पर दर्जनों राहगीरों के बीच मास्क का वितरण किया और उपयोग करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही इलाज है। लोगों को सरकार व स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों व गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए। थानाध्यक्ष ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से संपर्क करें, तत्काल मदद मिलेगी। वहीं राज्य सरकार ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत बिहार एपिडेमिक डिजीज, कोविड-19 रेगुलेशन्स 2020 में प्रदत्त शक्ति से पूरे बिहार में घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार सिंह व सीआरपीएफ के जवान उपस्थित थे।