Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो पहुंचे RLSP प्रमुख, दुष्कर्म की घटना को बताया सामाजिक कलंक

SONO NEWS :-  गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) दुष्कर्म के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए इसे सामाजिक कलंक बताया और आरोपी युवक को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।


उन्होंने कहा कि यह घटना एक जघन्य अपराध है आरोपी पर पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर स्पीडी ट्रायल (Speedy Trial) पीड़िता को जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने पीड़ित के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
सुप्रीमो के साथ मौके पर RLSP के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष अरुण रावत सहित डब्लू चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, राजेश चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे। यहां बता दें कि, बीते 20 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुई थी। घटना के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने व उन्हें सांत्वना देने का सिलसिला लगातार जारी है।