Breaking News

6/recent/ticker-posts

सोनो : RJD की बैठक आयोजित, बूथ लेवल कमेटी गठन पर बल


सोनो :- बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रियासत की अध्यक्षता में स्थानीय सर्वोदय आश्रम में आयोजित की गई। पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपने और बूथ लेवल कमेटी के गठन को लेकर चर्चा की गई।  बैठक में उपस्थित राजद के युवा नेता विजय शंकर यादव ने कहा कि  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जमीनी स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को तेज करने की आवश्यकता है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। आम आवाम को पार्टी की नीतियों से अवगत कराने के साथ-साथ विरोधियों की साजिश से भी अवगत कराना होगा। प्रत्येक बूथ पर ग्यारह सक्रिय कार्यकर्ताओं का जत्था तैयार कर यह जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने बूथ लेवल कमेटी की भूमिका को अहम करार दिया। मौके पर पंचायत स्तर के सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची तैयार कर उन्हें बूथ लेवल कमेटी गठित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। हर बूथ लेवल कमिटी सभी मतदाताओं को बिहार की सरकार के नाकामियों को उजागर करेगा। राजद का एक एक सिपाही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाएगा। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों व उसके परिजनों को रोजगार नहीं देने पर चिंता जाहिर की। बैठक में जिप प्रतिनिधि बलराम प्रसाद मंडल, दशरथ दास, महेंद्र दास, प्रदीप बरनवाल, मोहम्मद असलम, बंगाली यादव,अवधेश कुशवाहा, सीताराम यादव आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ