लक्ष्मीपुर : तेतरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 24 जून 2020

लक्ष्मीपुर : तेतरिया में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित, पूर्व मंत्री ने किया उद्घाटन


 

Lakshmipur News (राजीव कुमार बर्णवाल) :-

प्रखंड मुख्यालय से सटे  तेतरिया  खेल मैदान में बी  आर अंबेडकर क्रिकेट  टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उक्त टूर्नामेंट में जिले भर के कुल 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के पहले दिन प्रखंड के हरला व बरहट  के देवाचक के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर हरला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने विपक्षी टीम देवाचक के समक्ष कुल 9 विकेट पर 133 रन का लक्ष्य रखा, जबकि देवाचक टीम 12 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 120 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में हरला टीम के रंजन कुमार सर्वाधिक 48 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। इससे पूर्व सूबे के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत उद्धाटन किया। टूर्नामेंट में बतौर एंपायर पप्पू कुमार व दिलीप कुमार साह ने अपनी महती भूमिका निभाई। जबकि टूर्नामेंट को सफल बनाने में सुधीर दास, गुड्डू कुमार, छोटू कुमार, मणीष कुमार का सहयोग रहा। मंच संचालन अमलेंदु कुमार अन्नु ने  किया।
इस मौके पर जदयू सोशल मीडिया सेल के संयोजक ललन कुमार दास, मनोज मंडल, मटिया मुखिया महेश दास, सज्जन साह गौरा मुखिया प्रतिनिधि रवीन्द्र दास सहित कई लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -