पटना : विभिन्न विधाओं में महारथी-नामचीन कलाकारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 27 जून 2020

पटना : विभिन्न विधाओं में महारथी-नामचीन कलाकारों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

पटना | अनूप नारायण : 
विभिन्न विधाओं में महारथ हासिल बिहार के कई कलाकारों ने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ , बिहार प्रदेश द्वारा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में कलाकार मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त बिहार के करीब 55 कलाकारों को सदस्यता दिलायी गयी। कार्यक्रम के आरंभ में सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने गर्ल 1 घाटी में शहीद हुए  सैनिकों के लिए  एवं दिवगंत अभिनेता व बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के लिए और साथ ही लगभग 103 लोग जो कल वज्रपात से  हमारे बीच नहीं रहे  उनके लिए 2 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी ।
 इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष  संजय जायसवाल , विशिस्ट अतिथि प्रदेश महामंत्री जनक राम, प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बरुण कुमार सिंह, प्रदेश सह संयोजक सचिन मोढ़निया व बरुन सिंह द्वारा कलाकारों को माला, गमछा व तुलसी पौधा देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री संजय जयसवाल ने कहा कि आज बिहार के कलाकारों को सम्मानित कर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आज पार्टी जॉइन करने वाले कलाकारों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूँ एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। मैं और मेरी पार्टी सैदव कलाकारों के हित मे खड़ी है । 
वहीं प्रदेश संयोजक बरुण कुमार सिंह व अन्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में कलाकारों को शुभकामनाएं दी। एवं कहां की आज जितने भी कलाकार हमारे साथ जुड़ रहे हैं वह सभी बिहार के वरिष्ठ और होनहार कलाकार है इनके साथ होने से चला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ एक मजबूत संगठन बनेगा एवं सबको साथ लेकर कलाकारों के लिए काम करेंगे एवं सरकार से जुड़कर कलाकारों और सरकार के बीच पुल का काम करेंगे । 
 *समारोह में मुख्य रूप से पद्मश्री डॉ. शांति जैन, पद्मश्री श्याम शर्मा, पद्मश्री विमल जैन जी को सम्मानित किया गया । जबकि
रजनीश कुमार, उमेश  सिंह सुशील, अर्जुन कुमार चौधरी, डॉक्टर बृज बिहारी मिश्र, मौषम शर्मा, दीप श्रेष्ठ, ममता भारती, अभिनव जी, अवधेश कुमार सिंह, पवन सिंह, डॉ राधेश्याम शर्मा, विवेक कुमार, कुंदन कुमार, आशीष गौरव, शशि सिन्हा, डॉ. अमृता,  प्रतिभा वशिष्ठ राकेश सिंह सोनू , अर्जुन पंडित, पंकज कपाड़िया, रवि कुमार, मिथुन राज, प्रवीण,  रोशन, कुमार रवि भूषण  समीर चंद्रा  उत्तम कुमार नेहा निहारिका सत्य प्रकाश सिद्धांत सिंह राहुल राज चंदन गांधी, कीर्ति सिन्हा,अनिमेष रंजन, बरुन राज सिंह, निशांत निराला, अर्जुन पंडित, अरविंद कुमार चौधरी सहित लगभग 55 कलाकरों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर आनंद पाठक जी,नीरज दुबे , संतोष यादव अक्षत प्रियेश , अभिषेक कुमार कुंदन सिंह आदि कार्यकर्ता साथ थे। 
कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों द्वारा सुशांत सिंह राजपूत के चेहरे वाले बने 2000 मास्क व विशेष स्टिकर को लोगों में वितरित किया गया । मौके पर उपस्थित भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के पटना महानगर अध्यक्ष सतीश के दास ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से सुशांत सिंह राजपूत के मौत की सीबीआई जांच की मांग की है । उन्होंने कहा कि आज कलाकारों के बीजेपी में जुड़ने से पार्टी को और भी मजबूती मिली है। हम आगे भी ऐसे कलाकरों को जोड़ने का काम करेंगे ताकि सभी कलाकार एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लर सकें। कार्यक्रम का संचालन कला संस्कृति के प्रकोष्ठ वरिष्ठ सदस्य पल्लवी विश्वास एवं विश्वनाथ प्रताप उर्फ शिवजी सी सिंह ने किया ।

Post Top Ad -