- -सोनो (न्यूज़ डेस्क) :- वैश्विक महामारी कोरोना से संपूर्ण विश्व जूझ रहा है। आम लोगों की सुरक्षा को लेकर सरकार भी चिंतित है। इसके संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है,तो वहीं अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के बीच रहकर सरकार के निर्देश के आलोक में इस आपदा काल में पीडीएस विक्रेता, लाभुकों को राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं। बाबजूद इसके सरकार द्वारा पीडीएस विक्रेताओं की सुरक्षा का तनिक भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उन्हें मास्क, सैनेटाइजर आदि सुरक्षा उपकरण नहीं उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
मंगलवार को स्थानीय किसान भवन में बिहार स्टेट फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने बैठक कर पीडीएस विक्रेताओं को भी कोरोना वारियर्स की तरह ही बीमा सुरक्षा का लाभ दिए जाने की मांग सरकार से की है।बतौर मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला सचिव मनमोहन प्रसाद व प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि पीडीएस विक्रेता त्राहिमाम है। उन्हें संवेदक द्वारा वजन कर खाद्यान्न नहीं दिया जाता है। विभाग का तुगलकी फरमान मानना उनकी मजबूरी है तो दूसरी और कार्डधारियों व जनप्रतिनिधियों के कोप भाजन का भी शिकार बनना पड़ रहा है। सारे उपभोक्ताओं का पॉस मशीन पर अंगूठा लगवाने से संक्रमण की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कोरोना काल में इसे बंद कराने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष शिवशरण पांडेय ने बताया कि पूर्व में आवंटन ठीक था लेकिन एसआईओ के आवंटन से मशीन पर खाद्यान्न अधिक दिख रहा है। उन्होंने इसे शून्य करने या फिर सुधार करने की मांग की है। मौके पर नरसिंह यादव, सुरेश पासवान, लाखों पासवान, सुरेंद्र यादव, कयूम अंसारी, जयप्रकाश मंडल, बालदेव मंडल, भीम रविदास, मनोज कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह आदि पीडीएस विक्रेता उपस्थित थे।
Social Plugin