लक्ष्मीपुर : दिग्घी गांव में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा योग शिविर आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 21 June 2020

लक्ष्मीपुर : दिग्घी गांव में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा योग शिविर आयोजित

Digghi / Lakshmipur News 】:- जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंडान्तर्गत दिग्घी गांव में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millenium Star Foundation) द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सदस्यों व ग्रामीणों ने मिलकर योगाभ्यास कर 6 ठा योग दिवस मनाया।


फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस शिविर में योगगुरु सत्यानंद जी के शिष्य रसेन्द्र नाथ झा ने ग्रामीणों को योगाभ्यास करवाते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए लोगों को योग करना निहायती जरूरी है। इससे मनुष्य मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं। निरंतर योगाभ्यास करने से शारीरिक स्फूर्ति एवं सकारात्मक ऊर्जा विद्यमान रहती है। वहीं फाउंडेशन के स्थानीय प्रतिनिधि योगेश झा ने बताया कि हमारा उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है।

इस मौके पर शिक्षाविद् सच्चिदानंद झा, राघवेन्द्र झा, संतोष कुमार, गोपी, नलिन, गौरव, भुपेश, रितेश, कपिल, धर्मेंद्र के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीणों ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन कर  विश्व योग दिवस बनाया।

Post Top Ad