गिद्धौर के मौरा में कच्छप गति से चल रहा कृषि फीडर कार्य, किसान चिंतित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 25 जून 2020

गिद्धौर के मौरा में कच्छप गति से चल रहा कृषि फीडर कार्य, किसान चिंतित

Maura / Gidhaur News (अभिषेक कुमार झा) :-

किसानों को सिंचाई की समुचित सुविधा मिले इसको लेकर सरकार ने में 27 कृषि फीडर बनाने की योजना पर मुहर लगाई, पर अब तक इनमे से 5 फीडरों पे काम कच्छप गति से चल रहा है।

ऐसे में गिद्धौर (Gidhaur) प्रखण्ड का मौरा (Maura) पंचायत में अब तक कृषि फीडर का कार्य पूरा नहीं हो सका है। जिससे किसानों को फसल उपज के लिए चिन्ता सता रही है। किसानों ने बताया कि यदि कृषि फीडर को शीघ्र चालू नहीं किया गया तो धान की फसल उपजने से पहले की प्रभावित हो जाएगी। हालांकि बारिश की बूंदों ने किसानों को काफी हद तक राहत पहुंचाई है, पर उन्हें डर है कि मौसम का मिजाज बदलने से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है।
इस सन्दर्भ में बिजली विभाग परियोजना के सहायक कार्यपालक अभियन्ता लोकनाथ बताते हैं कि कृषि फीडर जिलेभर में तैयार है। 5 कृषि फीडर शेष है जिसमें काम चल रहा है। एक माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा।

Post Top Ad -