अलीगंज में बोले समाजसेवी धर्मेन्द्र, कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

सोमवार, 1 जून 2020

अलीगंज में बोले समाजसेवी धर्मेन्द्र, कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूरी

अलीगंज/न्यूज़ डेस्क (चन्द्र शेखर सिंह) :- कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुरे देश में हुए पांचवे लाकॅडाउन की अवधि बढ़ा दिया गया है। इसलिए इस संक्रमित कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी लोग घर से बाहर निकलने के पहले मास्क का प्रयोग अवश्य करें, ताकि इस महामारी से बचाव हो सके।


उक्त बातें सोमवार को इस्लामनगर गांव में समाजसेवी सह कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पासवान ने कही। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारीकोरोना वायरस से पुरा देश वासियों को परेशान कर रखा है। इसलिए सभी लोगों को इस विषम परिस्थिति में सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए सिकंदरा विधानसभा के हर प्रखंड में गांव-गांव जाकर लोगों को घर-घर मास्क, साबुन व सैनिटाईजर का वितरण कर लोगों को के स्वच्छता के साथ कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक भी करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने कहा इस विकट परिस्थिति में हर इन्सान को इस भयंकर महामारी से बचाव में सहयोग प्रदान करें ताकि इस महामारी से बचाव हो सके। इस भयावह स्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ता बडी मुसतैदी से लोगों को सहयोग के लिए तत्पर हैं। मौके पर सैकड़ों लोगों के बीच मास्क ,साबुन व सैनिटाईजर का वितरण किया गया।बता दें कि जिले में प्रथम लाकॅडाउन की घोषणा से ही इनके द्वारा मास्क ,साबुन व सैनिटाईजर के साथ जरूरतमंदो के बीच खाध सामग्री का भी वितरण किया जा रहा है। मौके पर रघुनंदन पासवान,धर्मेन्द्र चौधरी, संतोष चौधरी, अशोक चौधरी, श्याम सुन्दर प्रसाद , रवि कुमार, श्रवण चौधरी के अलावे दर्जनो लोग मौजूद थे।

Post Top Ad -