कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा गरीब मजदूर परिवार संकट में : मुखिया संगम बाबा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

A venture of Aryavarta Media

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, 1 June 2020

कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा गरीब मजदूर परिवार संकट में : मुखिया संगम बाबा





तरैंयाँ व इसुआपुर प्रखंड के गाँवों में जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण...


तरैंयाँ/इसुआपुर ( सारण ) :- तरैंयाँ प्रखंड के अंधवारी डुमरी गाँव में सोमवार को मुखिया संगम बाबा ने असहाय व जरुरतमंदो के बीच खाद्य सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । वहीं संगम बाबा ने कहा की कोरोना के इस महामारी में रोजी-रोजगार के बंद हो जाने से सबसे ज्यादा गरीब व मजदूर परिवार आज संकट में हैं और प्रदेशों में कमा रहे सदस्यों के गाँव आ जाने से खर्चे ज्यादा बढ गये हैं जिससे हरेक मजदूर परिवार परेशानी में है ।
वहीं संगम बाबा ने तरैंयाँ प्रखंड के अंधवारी डुमरी के पिछङे व दलित टोलों और इसुआपुर के छपियाँ दलित टोलों में खाद्य सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया । मौके पर अमरेन्द्र सिंह, नवल साह, फागु राम, पांचू राम, अजीत सिंह, रामपृत साह, कन्हैया साह, मोहन साह, मुन्ना दास, साहेब महतो, बृजकिशोर सिंह, नंदकिशोर सिंह काका, धर्मेन्द्र पटेल मौजूद थे ।

Post Top Ad