Breaking News

6/recent/ticker-posts

गिद्धौर : रतनपुर में रास्ते के अस्तित्व को मिटाने का प्रयास, ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन

Gidhaur News :-  इन दिनों प्रखंड क्षेत्र में दबंगई का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसी क्रम में एक मामला रतनपुर पञ्चायत का है जहां महतो आहार के पास के रास्ते का अस्तित्व हटाने का प्रयास किया जा रहा है।


जानकारी अनुसार, रतनपुर मौजा के खासरा संख्या 3050 में आम रास्ता है जो, पीडब्ल्यूडी रोड़ से गेनाडीह रेलवे लाइन तंक जाती है।  उक्त रास्ते से सटे महतो आहार  पर निर्माण कार्य करा रहे विभागीय संवेदक द्वारा आहार की सारी मिट्टी उक्त रास्ते पर डाल दिए जाने का मामला सामने आ रहा है।  जिससे आम रास्ते की अस्तित्व ही समाप्त हो गई है। उक्त सड़क पर बानाडीह , रतनपुर, सोहजाना कैराकादो, भौराटांड, गेनाडीह के सैंकड़ो लोग  इस सड़क से आवागमन करते हैं। आहार निर्माण कार्य के दौरान उक्त सड़क पर मिट्टी डाल दिए जाने से इन गांव क़े ग्रामीणों को आवागमन में घोर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण रंजीत यादव, नीतीश पासवान, मनीष पासवान, सनोज यादव, दारोगी पासवान, मधुकांत पासवान, मनोज मांझी, कबीता मांझी, श्याम किशोर मंडल, विजय यादव, बबन क़ुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने उक्त सड़क के अस्तित्व को बचाने को लेकर गिद्धौर अंचलअधिकारी को लिखित आवेदन देकर यथोचित कार्रवाई की मांग की है।