Breaking News

6/recent/ticker-posts

मांगोबंदर : ABVP मांगोबंदर इकाई के तत्वावधान में पूरे जोश के साथ मना योग दिवस

मांगोबंदर (शुभम मिश्र) :

हर साल की भांति इस साल भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में जोश-खरोश के मनाया गया। फर्क इतना था कि इस वर्ष के थीम के अनुरूप रेड जोन वाले इलाके के लोगों को कोरोना महामारी के कारण घर में रहते हुए अपने परिवार के साथ योग करना पड़ा वहीं जो लोग इस जोन में नहीं थे उनलोगों ने खुले आसमान के नीचे सोशल डीस्टेंशिंग का पालन करते हुए योग किया।सूबे के जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के मांगोबंदर गांव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांगोबंदर इकाई द्वारा सुखनर के किनारे में सोशल डीस्टेंशिंग का पालन करते हुए युवाओं ने योग किया।इस अवसर पर युवाओं की भागीदारी पूरे जोश-खरोश के साथ देखने को मिली।
इस अवसर पर ABVB के सदस्यों के अलावे ग्रामीणों ने भी हिस्सा लिया।वहीं इस कार्यक्रम के आयोजक कुमार सौरभ सिंह,नीरज रावत,पल्टू मोदी,राजा सिंह,सिबू मोदी,राजा सिंह,बाल्मीकि गुप्ता, ने बताया कि जीवन में योग का एक महत्वपूर्ण स्थान है।स्वस्थ जीवन पाने के लिए सभी लोगों को प्रत्येक दिन एक घंटा योगासन करना चाहिए।वहीं योग प्रशिक्षक बिक्की कुमार ने यह कहा कि योग को प्राचीन भारतीय कला का एक प्रतीक माना जाता है।हम भारतवासी योग को जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जावान बनाए रखने के लि‍ए महत्वपूर्ण मानते हैं।इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करना है।योग जीवन को तनावमुक्त बनाने में मददगार होता है।वहीं ABVP के वरिष्ठ सदस्य गुड्डू मिश्र ने इस बाबत कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार ग्रीष्म संक्रांति के बाद सूर्य दक्षिणायन हो जाता है।जिस कारण 21जून,साल का सबसे बड़ा दिन माना जाता है।इस दिन सूर्य जल्दी उदय होता है और देर से ढ़लता भी है।इसीलिए ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने को लेकर 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने भारत के अनुरोध-पत्र पर विचार करते हुए,इस दिन को विश्व योग दिवस की मान्यता दी थी। इस घोषणा के बाद, अगले साल 21 जून 2015 से अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा।उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक वर्ष लोगों के सेहत एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने हेतु एक थीम दी जाती है। इस वर्ष कोविड-19 जैसी महामारी के कारण यह थीम " घर पर योग, परिवार संग योग " दिया गया है ; ताकि लोग सुरक्षात्मक तरीके से घर पर रह कर भी योग कर सकें।वहीं बतादें कि इस वर्ष पूरी दुनिया में 6 ठा विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है।
उक्त अवसर पर ABVP मांगोबंदर के सदस्य बिक्की पासवान,गोल्डी सिंह,रंजन कुमार,कन्हैया मोदी,आशीष मोदी,बमबम कुमार,चुनचुन कुमार,अशोक साह के अलावे दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।